बीजेपी किसानों की नहीं सुनती इसलिए उससे संबंध न रखें
‘बीजेपी वालों को शादियों में न बुलाएं
एनबीटी, नई दिल्ली : किसान नेता नरेश टिकैत ने लोगों से कहा है कि वे विवाह समारोहों में बीजेपी नेताओं को न बुलाएं। एक महापंचायत में उन्होंने फरमान सुनाया कि कोई ऐसा करेगा तो उसे भारतीय किसान यूनियन के 100 कार्यकर्ताओं को भोजन कराना होगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी किसानों की नहीं सुनती इसलिए उससे संबंध न रखें।
More Stories
विवाद : आरोप हर्षवर्धन पर, सफाई दे रहा पतंजलि
होम्योपैथी के लिए निराशाजनक बजट
दिशा बोली यदि किसान आंदोलन को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाना राजद्रोह है, तो मैं राजद्रोह की दोषी हूं!