अयोध्या : एक समाचार पत्र के हवाले से खबर है कि राम मंदिर निर्माण के लिए श्रद्धालुओं द्वारा दिए जा रहे धन पर कुछ जालसाजों द्वारा राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के नाम से फर्जी वेबसाइट बनाकर रुपया जमा करने का मामला सामने आया है। यह प्राथमिकी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्रा ने थाना रामजन्मभूमि में दर्ज करवाई गई है।
ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्रा ने बताया कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की अधिकृत वेबसाइट को ट्रस्ट की जरूरी जानकारी के लिए बनाया गया है। जिसमें ट्रस्ट के बैंक खाते और सारी जानकारियां दी गई हैं।
अनिल मिश्रा ने बताया कि वेबसाइट के कंटेंट को कॉपी करके जालसाजों ने अपनी वेबसाइट पर ट्रस्ट के बैंक अकाउंट के क्यूआर कोड को बदलकर खुद का बैंक खाता और क्यूआर कोड डाल दिया था।
फर्जी वेबसाइट पर उपलब्ध क्यूआर कोड स्कैन करने पर 7289066295@ypi के साथ उस खाताधारक का नाम तेजबीर सिंह प्रदर्शित होता है, जबकि वास्तविक में असली वेबसाइट पर यह खाता गौरव कुमार नामक व्यक्ति के नाम से पंजीकृत किया गया है।
More Stories
भाजपा की युवा नेता पामेला कोकीन के साथ गिरफ्तार
आजाद भारत में किसी महिला को पहली फांसी
बड़ा खुलासा : भारत को बदनाम करने की साजिश