जी हां, आप आए दिन स्वयंसेवी संस्थाओं के बारे में सुनते रहते होंगे, आज आपको एक एनजीओ के बारे में बताने जा रहा हूं जिसने गोमती नगर स्टेशन में रेलवे लाइन के किनारे, जनेश्वर मिश्र पार्क के पास में पड़े कूड़े के ढेर को न केवल हटाया बल्कि साफ सफाई करने के बाद उस कूड़े को डंपर में भरकर कूड़े के लिए सरकार द्वारा तय की जगह पर भेजा।
विशेष बात यह कि इस सफाई कार्य में युवाओं ने जो तन्मयता दिखाई वह सराहनीय और अनुकरणीय है। कम उम्र के युवा जो आजकल मोबाइल के एप्स को चलाने में व्यस्त दिखाई देते हैं, ऐसे में कुछ समाज के लिए अच्छा करने की प्रेरणा देख कर मन को बहुत संतोष मिला।



More Stories
गणेश शंकर विद्यार्थी का नवयुवकों से आह्वान
पितामह भीष्म द्रौपदी का चीरहरण क्यों नहीं रोक सके?
दिशा रवि आखिर हैं कौन?